आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद, सभी निलंबित
59 खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगा सरकारी नौकरियों में 3 फीसदी आरक्षण, अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश में अब 59 खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन फीसदी आरक्षण मिलेगा। बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में पात्र खेलों की सूची में जोड़े गए नए खेलों को लेकर कार्मिक विभाग ने वीरवार को अधिसूचना जारी की। खिलाड़ियों को रोजगार और प्रोत्साहन का अवसर देने के लिए सभी विभागों को अनुपालन के आदेश दिए गए हैं।
मंत्रिमंडल ने सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों के तहत ग्रुप-ए, बी, सी और डी के पदों/सेवाओं में नियुक्ति के लिए विचार करने के लिए योग्य मेधावी खिलाड़ियों की सूची में 19 और खेलों को शामिल किया है। इन खेलों में बेसबॉल, पैरा स्पोर्ट्स, रग्बी ट्रायथलॉन, बधिर खेल, मल्लखंब, कूडो, मोटर स्पोर्ट्स, पेंचक सिलेट, शूटिंग बॉल, सॉफ्ट टेनिस, रोल बॉल, टेनपिन बॉलिंग, रस्साकशी, तलवारबाजी, नेटबॉल, सेपक टकराव, वुशु और किक बॉक्सिंग शामिल हैं। इससे पूर्व 40 खेलों के आधार पर कोटा तय किया गया था। सरकार ने प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण का लाभ देने संबंधी नियमों में संशोधन करते हुए नए खेल शामिल किए हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, संभागीय आयुक्तों, विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों और सभी बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालयों सहित सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए गए हैं।

बिलासपुर शहर में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में आठ पुलिस जवानों को निलंबित कर उन्हें लाइनहाजिर किया गया है। डिग्री कॉलेज बिलासपुर और लखनपुर में तैनात ईवीएम गार्द के आठ पुलिसकर्मी बुधवार रात ड्यूटी से नदारद पाए गए। एएसपी शिव चौधरी के औचक निरीक्षण के दौरान एक भी जवान ड्यूटी पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल पर यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर में दो स्थानों पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि डिग्री कॉलेज में वही ईवीएम रखी गई हैं, जिन पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के चुनाव का विवाद चला है। बुधवार देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने जब औचक निरीक्षण किया तो दोनों ही स्थानों पर जवान ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।
एएसपी ने तुरंत इस गंभीर मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी संदीप धवल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल ड्यूटी से नदारद पाए गए। सभी को अनुशासनहीनता और संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते लाइनहाजिर किया गया है। साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कहा कि यह मामला बेहद संजीदा है। ऐसे में संवेदनशील ड्यूटी में जरा सी ढिलाई भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
वहीं, एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि ईवीएम जैसी जिम्मेदारी पुलिस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था और चुनावी सामग्री की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की लापरवाही को किसी भी स्तर पर नहीं छोड़ा जाएगा और भविष्य में ऐसे मामलों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

