Jan 6, 2026
LOCAL NEWS

उपप्रधान, समेत 11 परिवारों छोड़ी भाजपा और आप, कांग्रेस में हुए शामिल

उपप्रधान गुरुचरण सिंह चन्नी समेत 11 परिवारों छोड़ी भाजपा और आप

कांग्रेस प्रत्याशी चौ.किरनेश जंग पार्टी का पटका चिन्ह पहनाकर किया स्वागत: रामपाल

न्यूज़ देशआदेश

ग्राम पंचायत फूलपुर-शमेरगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में 11 परिवारों ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर कर कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया है।

इस बार पांवटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौ.किरनेश जंग के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा के क़द्दावर कार्यकर्ता जसपाल चौधरी तथा उनके साथी राज कुमार ने भाजपा को आज बड़ा झटका दे दिया।

आज शनिवार शाम को जसपाल ने अपने घर चौ.किरनेश जंग को बुला कर खुद तथा गांव के 10 अन्य परिवारों के साथ कांग्रेस जॉइन कर ली है।

वहीं इसी पंचायत के उपप्रधान गुरुचरण सिंह चंद रोज पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस का बढ़ता जनादार एवं लोकप्रियता को देखते हुए वह भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

ये मिले कांग्रेस पार्टी में

उपप्रधान गुरुचरण सिंह, भुपेन्द्र चौधरी, जसपाल चौधरी, राजकुमार चौधरी, सुरजीत चौधरी, राकेश कुमार, शेर सिंह, गुरमीत सिंह, श्याम, पप्पी,जोगेंद्र चौधरी
कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

अभी और शामिल होंगे, कांग्रेस को दे गए भरोसा

उपप्रधान गुरुचरण सिंह, राज चौधरी, जसपाल चौधरी समेत सभी ने एकमंच से कहा कि हमारे और भी साथी है जो कांग्रेस में शामिल होने की बाट देख रहे।
बहुत जल्द उन सभी को कांग्रेस पार्टी में शामिल कर चौ.किरनेश जंग को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजेंगे।

इस दौरान चौधरी किरनेश जंग के पक्ष में ज़िन्दवाद के नारे भी लगे।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, रामपाल पूर्व प्रधान, मिंटू कश्यप, नीम चंद, सुरजीत सैनी, केआर शर्मा, नरेंद्र कुमार, सुमेंदर सिंह, रामनाथ चौधरी, श्याम लाल चौधरी, सबीर अहमद, प्रेम आदि उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-11-05 15:35:28.