Nov 14, 2024
HIMACHAL

Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल का मिजाज

Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल का मिजाज, ‘नहीं बदलेगा रिवाज,’ अबकी बार कांग्रेस का राज

न्यूज़ देशआदेश

 

Himachal Pradesh Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कड़ी टक्कर में कांग्रेस को हल्की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और आप को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है. 2017 में बीजेपी को 48.79 प्रतिशत मिले थे. जबकि कांग्रेस को 41.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. यहां कांग्रेस की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोगों ने काफी पसंद किया है।

हिमाचल में 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी 68 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में सत्ता बदलेगी या रिवाज? इस पर सबकी निगाहें हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में जोर लगाया था. राज्य में 2017 में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि, यहां अब तक हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है।

किस वर्ग ने किस पार्टी को ज्यादा पसंद किया

एससी- बीजेपी को 34%, कांग्रेस को 52%, अन्य को 14% लोगों ने पसंद किया.
एसटी- बीजेपी को 44%, कांग्रेस को 43%, अन्य को 13% लोगों ने पसंद किया.
मुसलमान- बीजेपी को 07%, कांग्रेस को 65%, अन्य को 28 लोगों ने पसंद किया.
ओबीसी- बीजेपी को 46%, कांग्रेस को 43%, अन्य को 11% लोगों ने पसंद किया.
गिरथ- बीजेपी को 50%, कांग्रेस को 34%, अन्य को 16 लोगों ने पसंद किया.

ब्राह्मण- बीजेपी को 42%, कांग्रेस को 40%, अन्य को 18% लोगों ने पसंद किया.
राजपूत- बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 42%, अन्य को 13% लोगों ने पसंद किया.
बनिया- बीजेपी को 52%, कांग्रेस को 34%, अन्य को 14% लोगों ने पसंद किया है.
अन्य- बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 40%, अन्य को 15% लोगों ने पसंद किया है।

महिला-पुरुषों ने किस पार्टी को पसंद किया

बीजेपी- 44% महिला, 40% पुरुष
कांग्रेस- 43% महिला, 45% पुरुष
अन्य- 13% महिला, 15% पुरुष

गांवों में कौन सी पार्टी पहली पसंद

बीजेपी- ग्रामीण में 43%, शहरी में 37%
कांग्रेस- ग्रामीण में 43%, शहरी में 51%
अन्य- ग्रामीण में 14%, शहरी में 12%

हिमाचल में 68 सीटों पर 412 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश का अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है. यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया था- राज नहीं, रिवाज बदलेंगे. यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे. हिमाचल में बीजेपी की सरकार में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी।

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद

इस चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की साख दांव पर लगी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिमाचल में पूरे दमखम के साथ प्रचार किया. जबकि कांग्रेस की तरफ से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय रहीं. मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है.