Jan 14, 2025
LOCAL NEWS

राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में द स्कॉलर्स होम स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन।

राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में द स्कॉलर्स होम स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

न्यूज़ देशआदेश

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आईआईटी, कमांड, मंडी में हुई जिसमें स्कूल के छात्रों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया।

राज्य स्तर की सीनियर अर्बन क्विज में शौर्य राघव और अयान चौहान ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं राज्य स्तर की जूनियर अर्बन क्विज में दिव्यांश भटनागर और भुवन ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 स्कूल निदेशक  डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और स्कूल निदेशिका गुरमीत कौर नारंग ने छात्रों तथा स्कूल की साइंस की अध्यापक रीना शर्मा को हार्दिक बधाई दी जिनके नेतृत्व में छात्रों ने यह उपलब्धि प्राप्त की।