Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब: OPS बहाली की खुशी में NPS कर्मचारियों का जश्न 

पांवटा साहिब: OPS बहाली की खुशी में NPS कर्मचारियों का जश्न 

 नोटिफिकेशन जारी होने की खुशी में  सरकार का किया धन्यवाद, मिठाइयां बांटी

देशआदेश

पांवटा साहिब में एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार द्वारा नोटिफिकेशन होने की खुशी मे जम कर जश्न मनाया और इस खुशी मे उनके साथ पुराने कर्मचारी-अधिकारी भी खुशी मे शामिल हुए।

गत बुधवार खंड कार्यालय पांवटा साहिब में पुलिस थाना पांवटा, उप मंडलीय पशु चिकित्सालय समेत सभी ने खुशी व्यक्त की तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार का धन्यवाद किया।

एक और आम जनता मे लोगों ने एक दूसरे का मीठा मुह कराया.. उपमंडलीय वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारि डॉ ललित अजमानी ने सबका स्वागत किया और सबको भविष्य के लिए शुभकामनाऐ दी।

इस मौके पर nps association के स्टेट उप प्रधान सुनील तोमर,distt sr vice president जगदीश परमार,distt vice president धनवीर तोमर, जिला मिडीया प्रभारी संजय तोमर,लायक राम शर्मा, बाबुराम शर्मा, सुमन, अनिता तोमर, इकबाल, सुरेश परमार समेत काफी लोग उपस्थित रहे