Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

GP बनौर में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वितीय साक्षरता शिविर: प्रदीप

GP बनौर में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वितीय साक्षरता शिविर: प्रदीप

देशआदेश

आंजभोज क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनौर के गांव धनवासा में शनिवार को हि०प्र० राज्य सहकारी बैंक की शाखा सालवाला-पुरुवाला की ओर से नाबार्ड द्वारा संचालित वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कार्यकारी सहायक प्रदीप सिंह के द्वारा की गई।

बैंक द्वारा संचालित विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और इसके साथ-२ डिजिटल बैंकिग साईबर फ्रॉड़ के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया।

उन्होंने बैंक की विभिन्न
सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर शिविर में सतोष देवी, किरण देवी, कान्हा, निर्जला देवी,नीलम, रक्षा देव, श्यामा, श्यामा देवी, रेखा, कान्ता, मीरा देवी आदि उपस्थित रहे।