Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

श्यामपुर में कथा ब्यास बद्रीधाम वाले ने विधिविधान से प्रारंभ की श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ

श्यामपुर में कथा ब्यास बद्रीधाम वाले ने विधिविधान से प्रारंभ की श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ

बांगरण गिरी नदी तट से शिव मंदिर श्यामपुर तक धूमधाम के साथ निकली कलश यात्रा

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

 

पांवटा क्षेत्र के गांव श्यामपुर स्थित शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह से पूर्व समस्त ग्रामवासियों ने धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। झमाझम बारिश के साथ सिर पर कलश धारण लिए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं।

कलश यात्रा में गांव श्यामपुर की परिक्रमा कर भागवत कथा स्थल तक पहुंची। भागवत कथा ब्यास गिरीश चंद सेमवाल देवज्ञ (बद्रीधाम वाले) ने विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया।

कलश यात्रा पूरे गांव श्यामपुर, गोरखुवाला, पुरुवाला होते हुए बैंड बाजे के साथ गिरी नदी तट बांगरण तक भ्रमण किया। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथास्थल तक लाईं।

इस कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों और अपने घरों की छत से लोगों ने दे खकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभु से कामना की। इस अवसर पर रामपाल नम्बरदार, राममूर्ती महिलाएं, बच्चे समेत सैकडों भक्त मौजूद रहे।

Originally posted 2021-09-07 15:29:53.