Mar 20, 2025
CRIME/ACCIDENT

सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

शिक्षक संघ ने उनके अकस्मात निधन पर गहरा दु:ख जाहिर किया

न्यूज़ देशआदेश

थाना क्षेत्र रेणुकाजी के अंतर्गत बीते शनिवार को सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक (जेबीटी) ने सोमवार देर शाम को पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। वे सैनधार इलाके की प्राथमिक पाठशाला जाईंचा मझाई में कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार कैंथला निवासी 42 वर्षीय जयप्रकाश बीते शनिवार को स्कूल से ड्यूटी देकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में दीद बगड़ के समीप बाइक से संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

जिसके तुरन्त बाद उसे सिविल अस्पताल ददाहू में प्राथमिक उपचार दिया और के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था जहां सोमवार शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके के निधन की भनक लगते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि शिक्षक जयप्रकाश को वर्ष 2018 में राज्य पुरस्कार से भी नवाजा गया था। वह प्राथमिक शिक्षक संघ में सचिव के पद पर कार्यरत थे।

प्राथमिक शिक्षक संघ की ददाहू इकाई ने उनके अकस्मात निधन पर गहरा दु:ख जाहिर किया है।

डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक की मौत की सूचना मिलने की पुष्टि की है।