सिरमौर: करोड़ों में नीलाम हुई शराब के ठेकों की पांच यूनिट
सिरमौर में 78.31 करोड़ में नीलाम हुई शराब के ठेकों की पांच यूनिट
पिछले साल के मुकाबले इस बार 25.26 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ
न्यूज़ देशआदेश
जनपद सिरमौर में शराब के ठेकों की पांच यूनिटें 78.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुईं। इन पांच आबकारी यूनिटों में से चार को सोलन के राजेश ठाकुर एंड कंपनी ने खरीदा। जबकि, एक यूनिट नाहन के नितिन लिकर ने खरीदी।
शराब ठेकों की यूनिटों की नीलामी से राज्यकर एवं आबकारी विभाग को निर्धारित किए गए आरक्षित मूल्य के मुकाबले 30.53 फीसदी अधिक राजस्व लाभ हुआ।
पिछले साल ये यूनिटें 53 करोड़ रुपये में नीलाम हुईं थीं। इन यूनिटों का इस साल 59,99,27,528 रुपये आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया था, जो 18,32,12,472 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 78,31,40,000 रुपये में नीलाम हुईं।
सिरमौर की पांच आबकारी यूनिटों में कुल 91 शराब के ठेके चल रहे हैं।
शनिवार को नाहन के एसएफडीए हाल में उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष आबकारी यूनिट आवंटन समिति आरके गौतम की अध्यक्षता में वर्ष 2023-24 के लिए पांचों आबकारी यूनिटों की नीलामी हुई।
इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त राज्य साउथ जोन पंकज शर्मा, उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग सिरमौर हिमांशु पंवार के अलावा आब्जर्वर के रूप में उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी अनुपम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग सिरमौर हिमांशु पंवार ने बताया कि गत वर्ष सिरमौर के पांच यूनिटों की नीलामी 53.05 करोड़ रुपये में हुई थी, इस प्रकार इस वर्ष 47.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25.26 करोड़ रुपये का ज्यादा राजस्व का लाभ हुआ है।