Sep 19, 2024
Latest News

वीडियो वायरल: बारिश में पन्नी के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण

Tragedy: बेबसी का ये कैसा आलम, बारिश में पन्नी के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण

न्यूज़ देशआदेश

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें श्मशान घाट में शेड न होने के चलते बारिश के दौरान पन्नी के नीचे ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न कर रहे हैं।

 

सकतपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार वायरल वीडियो को 20 मार्च का बता रहे हैं। बीमारी के चलते इस दिन गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी। उस समय बहुत तेज बारिश हो रही थी। जैसे ही बारिश रुकी तो ग्रामीण महिला के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर चल दिए।

तभी अंतिम संस्कार के दौरान बारिश फिर से शुरू हो गई तो ग्रामीणों को पन्नी का सहारा लेकर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट में शैड न होने के कारण उन्हें प्रियजनों के अंतिम संस्कार में काफी दिक्कत आती है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार का कहना है कि श्मशान घाट की जमीन पर लगे पेड़ कटवाने के संबंध में एसडीएम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान को एक प्रार्थना पत्र दिया हुआ है। पेड़ काटने के बाद शमशान घाट बन सकेगा।

उधर, एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि चार दिन पहले ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र दिया था। लेखपाल को मौके पर भेजकर श्मशान घाट की जमीन की पैमाइश कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए हैं। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।