दुःखद, 19 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवती की मौत
हिमाचल में 108 नए कोरोना पॉजिटिव, मंडी में 19 वर्षीय संक्रमित युवती की मौत
हिमाचल ने केंद्र से मांगी कोरोना वैक्सीन, बढ़ रहे मामले: स्वास्थ्य मंत्री
देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से डराने लगा है। कोरोना से मंडी में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। अवकाश के दिन प्रदेश में शुक्रवार को 1896 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 108 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1739 पहुंच गई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा को लेकर बैठक करने को कहा है।
वास्तविक स्थिति को लेकर सरकार को रिपोर्ट देने को कहा है। जिला हमीरपुर में शुक्रवार को 29, कांगड़ा 25, मंडी 15, बिलासपुर और चंबा में 10-10, शिमला 9, सोलन चार, सिरमौर दो, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति में एक-एक नए मामले आए। कोरोना से निपटने के लिए 10-11 अप्रैल को प्रदेश में मॉकड्रिल की जाएगी।
हिमाचल ने केंद्र से मांगी कोरोना वैक्सीन, बढ़ रहे मामले