4.50 करोड़ के बजट से टोंरुभैला से क्लाथा-बढाना सड़क होगी पक्की
4.50 करोड़ के बजट से टोंरुभैला से क्लाथा-बढाना सड़क होगी पक्की
देशआदेश
लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के तहत टोंरुभैला से क्लाथा-बढाना तक सड़क जल्द पक्की होगी। सड़क को पक्का करने के लिए करीब 4.50 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हुआ हैं। विभाग ने सड़क को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
इसके बाद अब सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू होगा। चार किलोमीटर सड़क पक्का होगी।
इस सड़क पर क्रेटवाल, डंगे, पुलिया, नालियां आदि का भी निर्माण किया जाएगा।
इस सड़क की हालत सुधरने से टोंरुभैला, डांडाआंज, क्लाथा, बढाना और किल्लोड़ के ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
स्थानीय क्षेत्र निवासी मोहन सिंह, राजेंद्र नेगी, जयसिंह, देवराज नेगी और सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से कच्ची पड़ी हुई थी। सड़क के कच्चा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
खासकर बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ का आलम बना रहता था। मजबूरन वाहन चालकों, ग्रामीणों आदि को बाया राजपुर, पुरुवाला से भगानी होकर करीब 15 से 20 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता था।
क्लाथा-बढाना पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने कहा कि अब स्थानीय इलाका वासियों को यातायात के लिए इस सड़क से होने वाली समस्या दूर होगी। लोनिवि विभाग समस्या को जल्द हल करेगा।
लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के कनिष्ठ अभियंता शूरवीर सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही मार्ग का कार्य शुरू करवाया जाएगा।