Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

फिर सुर्खियों में आया बांगरण पुल का अस्थाई मार्ग 

फिर सुर्खियों में आया बांगरण पुल का अस्थाई मार्ग 

ट्रॉला गाड़ी का गुल्ला टूटने से बांगरण पुल के दोनों ओर लगा जाम

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब-पांवटा-भगानी मुख्य सड़क पर बांगरण पुल के पास अस्थाई मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों व चढ़ाई के कारण प्रतिदिन इस सड़क पर छोटी-छोटी दुर्घटनाएं हो रही है।

मंगलवार तड़के इस मार्ग पर पुल के बिल्कुल पास एक ओवर लोडेड ट्रॉला का चक्का जैसे ही गड्ढे में पड़ा वैसे ही ट्रक का गुल्ला टूट गया और ट्रक सड़क के बीचोबीच फंस गया।

संयोग ही रहा कि ट्रक पलटा नहीं। अन्यथा ट्रॉला से अन्य क्षति भी हो सकती थी तथा छोटे बड़े वाहन भी चपेट में आ सकते थे।

ट्रॉला का गुल्ला टूटने के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सुबह होते ही अनेक स्कूल बसें भी महाजाम में फंस गयी। जिससे स्कूली बच्चे को थोड़ा-बहुत इंतज़ार करना पड़ा।

 

वहीं छोटे वाहनों को निचली सड़क व अन्य मार्गो का सहारा लेना पड़ा। पुल के पास अस्थाई मार्ग पर जाम लगते ही पुलिस थाना स्टाफ के जवान भी वहां पहुंचे और यातायात व्यवस्था को संभाले।

तबतक बांगरण चौक तथा गिरी नदी मार्ग तक वाहनो की कतारें लग गयी। खबर लिखे जाने तक छोटी-बड़ी वाहनें जाम में फंसी रही।