जरूरतमंदों को मिलेंगे पुराने कपड़े, जूते और किताबें :चैयरमैन
नगर परिषद पोंटा साहिब जरूरतमंदों को कपड़े, जूते और पुरानी किताबें कराएगी उपलब्ध
देशआदेश
शहर में #मेरी लाइफ मेरा शहर अभियान आरंभ
नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा शहरी विकास विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुए उपयोग और पुरानी सामग्री को जरूरतमंद लोगों के उपयोग लाने के लिए एकत्र केंद्र खोल दिया गया है।
जिसको रामलीला ग्राउंड में खोल दिया गया है जिसका शुभारम्भ नगर परिषद् की अध्यक्षा द्वारा किया गया।
जहां पर शहरवासी अपने घरों पर पड़े कपड़े किताबें जूते एवं अन्य अन्य सामग्री जिसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है ट्रिपल R कलेक्शन सेंटर में जमा करा सकते हैं
नगर परिषद् खोलेगी हर वार्ड में RRR कलेक्शन सेंटर
इसके साथ नगर परिषद् की अध्यक्षा ने RRR कलेक्शन सेंटर खुलने के अवसर पर शहर वासियों से अपील करते कहा कि किसी भी प्रकार के कपड़े किताबें और जूते तथा अन्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं को कचरे में ना डालकर RRR कलेक्शन सेंटर में जमा कराएं ताकि नगर परिषद पौंटा साहिब गरीब लोगो की जरूरत एव उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
साथ में लोगों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार के कपड़े किताबें और जूते तथा अन्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं को कचरे में ना डालकर RRR कलेक्शन सेंटर में जमा कराएं