109 नशीले कैप्सूल के साथ गोरखुवाला निवासी संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम नेे तारुवाला-बेहड़ेवाला मार्ग पर लगाया था नाका, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध नशीले कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम नेे तारुवाला-बेहड़ेवाला मार्ग पर नाका लगाया था।
इस दौरान अवैध नशीली दवा के साथ आरोपी को टीम ने दबोच लिया। इस दौरान डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस अधिकारियों को पुख्ता सूचना मिली थी। बताया गया कि नशीली दवा की खेप को लेकर नशा माफिया की गतिविधियां चल रही हैं। तारुवाला मार्ग की तरफ से नशीली दवाओं को ले जाया जा सकता है।
सूचना मिलते ही खुद डीएसपी पांवटा समेत पुलिस टीम इस मार्ग पर नाका लगाने पहुंची। पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक कपिल देव (35) निवासी गोरखूवाला को तलाशी के लिए रुकवाया। आरोपी के पोली बैग से 109 नशीली दवा के कैप्सूल बरामद हुए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि नशीली दवा समेत गोरखूवाला निवासी आरोपी कपिल देव(35) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Originally posted 2021-09-19 00:23:47.