भारतीय सांपों पर वनवृत्त कार्यालय में सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन
भारतीय सांपों पर वनवृत्त कार्यालय में सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन: डीएफओ
न्यूज़ देश आदेश सिरमौर
देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान से आए विशेषज्ञों ने भारत मे पाए जाने वाले विषैले व विषहीन सांपों की पहचान करने, सांप काटने पर दी जाने वाली चिकित्सीय सहायता व घर मे घुसे सांपों को पकड़ने के विषय मे जानकारी दी। इस मौके पर एक जीवित सांप को पकड़ कर विभागीय कर्मचारीयों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करवाई गयी।
इस मौके पर अरण्यपाल वनवृत्त नाहन, अरण्यपाल सरिता, वनमंडलाधिकारी पांवटा कुणाल अंगरिश, वनमंडलाधिकारी नाहन- सौरभ, विशेषज्ञ सीपू, शांतनु, रौनक आदि नाहन वनवृत्त के लगभग 20 वनरक्षक मौजूद रहे।
Originally posted 2021-09-19 12:30:41.