Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

समर कैम्प के समापन समारोह में अरिहंत स्कूल के छात्रों ने बांधा समां

समर कैम्प के समापन समारोह में अरिहंत स्कूल के छात्रों ने बांधा समां:निदेशिका

 15 दिनों की तैयारी में ही निखर कर आई 154 बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा: साहनी

न्यूज़ देशआदेश

 एफसी नाहन: अरिहंत स्कूल में आयोजित समर कैम्प के समापन समारोह में छात्रों ने खूब समां बांधा । समरकैम्प 2023 की समापन संध्या में मात्र 15 दिनों की तैयारी में ही 154 बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर आई।

इस आयोजन में मुख्यतिथि के रूप में मे AIS चेयरमैन अनिल जैन,  शोभा जैन,  जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन,  वैशाली जैन तथा AIS की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी  तथा माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या रिजी वर्गीस
ने शिरकत की ।

कार्यक्रम का आगाज Oneness theme Prayer से हुआ।
तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन के साथ -2 छात्रों ने सुरम्य सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दो।

AIS को निदेशिका एवं प्रधानाचार्या दविदर साहनी ने अतिथि देवो भव श्लोक द्वारा गणमान्य जनों व अभिभावको का सहृदय स्वागत किया ।

उन्होंने दर्शको को संबोधित करते हुए बताया कि AIS नवीन शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक छात्र में छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करता है।

विभिन्न वि‌द्यालयों से आए बच्चो ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी रुचि व कला का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्नों के राजस्थानी
नृत्य , बीहू नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी ।

बच्चो ने पर्यावरण के प्रति जागृति फैलाने हेतु तथा आज के समाज में दिखावे की संस्कृति पर व्यंग्य करते हुए प्रेरणादायक नाट्य मंचन किया।

सूफी नृत्य ने तो दर्शको को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। छात्रो ने योगा ,एरोबिक के करतब व आसन दिखाए जिसे देख कर दर्शक दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।

कव्वाली, Bollywood गीत संगीत व छोटे-2 नन्हे मुन्नो द्वारा प्रस्तुत गीत ने दर्शको का मन मोह लिया ।

इन सभी के अतिरिक्त AIS के प्रांगण में Art & Craft, calligraphy की प्रदर्शनी लगाई गई ।

AIS में निर्मित की गई विशिष्ट stem Lab में बच्चो ने 3D Printing, 3Dpen, Sound sensor,Automatic car,Smart Dustbin के models की प्रदर्शनी लगाई।

विद्यालय परिसर में रॉकेट लॉचिंग, ड्रोन तथा Aeronatic लॉचिंग को दर्शकों ने खूब सराहा।

AIS के चेयरमैन अनिल जैन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।

AIS के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने समर कैम्प की सफलता पर सभी को शुभकामना दी और भविष्य में इसी प्रकार छात्रों को नवीन मंच प्रदान करने का आश्वासन -दिया