Nov 22, 2024
HIMACHALLOCAL NEWS

कोरोना: हिमाचल में आठ साल के बच्चे समेत चार संक्रमितों की मौत, 24 घंटों में 202 नए मामले

कोरोना: हिमाचल में आठ साल के बच्चे समेत चार संक्रमितों की मौत, 24 घंटों में 202 नए मामले

सर्वे रिपोर्ट: 6 जिलों में 85 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी पाई गई, शेष छह  जिलों की रिपोर्ट आनी है

देश आदेश, शिमला

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से हमीरपुर में 70 वर्षीय महिला व 83 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि कांगड़ा में आठ वर्षीय बच्चे व 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 202 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 49 तिब्बतियों सहित कोरोना संक्रमण के कुल 103 मामले सामने आए हैं।

वहीं, 18 वर्ष की आयु से कम वाले 20 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये सभी तिब्बती सिद्धपुर के नेरबलिंगा इंस्टीट्यूट के रहने वाले हैं।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3650 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 218202 मामले आ चुके हैं। इनमें से 212736 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1800 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 167, सिरमौर पांच,
चंबा 22, हमीरपुर 383, कांगड़ा 512, किन्नौर 25, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति 6, मंडी 373, शिमला 166, सोलन 17 और ऊना में 88 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 164 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9018 लोगों के सैंपल लिए गए।

85 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी

प्रदेश कोरोना से जंग जीतने के करीब पहुंच चुका है। राज्य के 85 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। सीरो सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। 2 सप्ताह तक चले इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 6 जिलों में 85 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी पाई गई है। इसमें चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, हमीरपुर और बिलासपुर शामिल हैं। छह जिले मंडी, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और ऊना जिलों की रिपोर्ट आनी है।

इस सर्वे में सभी कैटेगिरी के हर जिले से 400 रेंडम सैंपल लिए गए। एक सितंबर से हिमाचल में यह अभियान चल रहा था। 14 सितंबर को यह संपन्न हुआ है।  शिमला जिला में सबसे ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। 12 जिलों के 4800 सैंपल की रिपोर्ट के मूल्यांकन के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय फ फाइनल रिपोर्ट जारी करेगा।

इससे पहले कुल्लू जिला में दूसरी लहर के दौरान इसी तरह सीरो सर्वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से करवाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल में 2 सप्ताह तक यह सर्वे चला है। इसमें 18 साल से कम आयु के बच्चों, 18 से 44 साल की उम्र के युवाओं, युवतियों समेत इससे अधिक आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं के सैंपल लिए गए। शहरों और ग्रामीणों को भी रेंडम सैंपल के आधार पर चुना गया।

छह जिलों में सर्वे रिपोर्ट का डाटा
जिला चंबा में 400 सैंपल लिए। इनमें 345 में एंटीबॉडी पाए गए। कांगड़ा में 400 में से 332, शिमला में 400 में से 360, कुल्लू में 340,  हमीरपुर में 300 और बिलासपुर में 362 लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं

 

Originally posted 2021-09-26 00:03:29.