Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

नवादा और कुंजा पंचायत में पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ:रमेश

नवादा और कुंजा पंचायत में पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ:रमेश

देशआदेश मीडिया

 

पांवटा साहिब: शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ नवादा पंचायत व कुंजा पंचायत में पहुंचा।

 रथ यात्रा मे भाजपा पाँवटा साहिब के मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार,मंडल उपाध्यक्ष व रथ यात्रा संयोजक रोहित चौधरी मंडल उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, प्रधान शिक्षा देवी, समीम अली विशेष रुप से उपस्थिति रहे।

इस यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई तथा लाभार्थीओ द्वारा अपने विचार साँझा किए गए।

मंडल अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1.4 लाख महिलाओ को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए, पीएम जन आरोग्य योजना में 5 लाख तक स्वास्थय बीमा कवर, अटल पेंशन योजना में 4.38 लाख लोग नामित, 17.08 लाख परिवारो को मिला नल से जल,
2.12 लाख से अधिक शौचालयओ का निर्माण हुआ, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 24 हजार से अधिक आवासों का निर्माण हुआ

महामंत्री हितेंद्र कुमार ने बताया की हिमाचल में पिछले 9 वर्षों में 1.95 लाख करोड़ का फंड दिया प्रदेश में 1018 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना में 1 लाख से अधिक युवकों को प्रशिक्षण दिया गया

रथ यात्रा मंडल संयोजक रोहित चौधरी ने बताया कि किसान सम्मान निधि से 6000 प्रति वर्ष किसान भाइयों के खाते में जा रहे है जिला सिरमौर में आई आई एम, बिलासपुर मे एम्स का निर्माण, हिमाचल में 5 मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ वंदे भारत ट्रेन का संचालन हुआ

इस कार्यक्रम में उप प्रधान गुरमेल सिंह, बीडीसी सदस्य गुलजार सोनी, देवराज सैनी, श्यामलाल सैनी, गरीब दास, मोहन लाल, मुस्तफा अली, मूसा अली नाजर अली, कृष्ण लाल, वंदना देवी, वीना देवी, चरणजीत कौर, मंजीत कौर, सुखदेव कौर महिला सहायता समूह के सदस्य आदि सम्मिलित हुए।

इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में नवादा पंचायत में लगभग 89 लोगों ने व कुंजा पंचायत में 73 लोगों ने हिस्सा लिया