Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

पंजीकरण न करवाने वाले ट्रैक्टर हों जब्त, खनन माफिया के बनाए रास्ते करवाएं बंद

पंजीकरण न करवाने वाले ट्रैक्टर हों जब्त, खनन माफिया के बनाए रास्ते करवाएं बंद

न्यूज़ देशआदेश

 

अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बिना पंजीकरण के चल रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने के निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि जिन रास्तों का उपयोग अवैध खनन के लिए किया जा रहा है उन रास्तों को भी तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ाई से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए

 

उन्होंने सभी अधिकृत विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वयन स्थापित कर अवैध खनन पर प्रभावी निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। साथ ही अवैध खनन के मामलों में सामूहिक प्रयास की जरूरत पर बल देते हुए पुलिस विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खनन विभाग, पुलिस और वन विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन को लेकर प्रभावी कदम उठाएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, पारस अग्रवाल, अनिल भारद्वाज और नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।