Nov 25, 2024
LOCAL NEWS

वन विभाग ने पकड़ी 1.1285 घन मीटर लकड़ी, एक काबू

 

भादंसं की धारा 379, 427, वन अधिनियम 32, 33, 41, 42 और मोटर वाहन नियम की धारा-184 के तहत मामला दर्ज:भीष्म ठाकुर

न्यूज़ देश आदेश राजगढ़

वन विभाग ने दीदग में एक पिकअप से 1.1285 घन मीटर देवदार की लकड़ी बरामद की है। टीम ने इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा है। जबकि दो अन्य फरार हो गए। वन विभाग की ओर से इस बारे में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि वन खंड अधिकारी बथाऊधार विश्वामित्र शर्मा, वन रक्षक और प्रभारी स्वाणा बीट चंद्र प्रकाश और वन चौकीदार सुंदर सिंह दीदग के समीप नाका पर मौजूद थे। इसी दौरान शिरगली से दीदग की ओर एक पिकअप नंबर (एचपी 16-4736) आई। जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो चालक ने पिकअप इनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया।

स्टाफ ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए पिकअप को रोका लेकिन इसमें सवार दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति को मौका पर दबोच लिया।
पिकअप में देवदार की लकड़ी के 1.1285 घन मीटर के लॉग्ज पाए गए। इनका अनुमानित बाजार मूल्य 95 हजार 565 रुपये आंका गया है।

पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो व्यक्ति मौका से फरार हुए उसमें एक पिकअप मालिक और चालक अमन निवासी शिरगुली था। एक अन्य व्यक्ति अमर सिंह निवासी रुग था। मामला थाना राजगढ़ का है।

डीएसपी भीष्म ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 427, वन अधिनियम की धारा 32, 33, 41, 42 और मोटर वाहन नियम की धारा-184 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है

 

Originally posted 2021-10-05 23:40:08.