Nov 22, 2024
HIMACHAL

सुक्खू, बोले- वीरभद्र की लगाई जाएगी प्रतिमा

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

सियासी संकट टलते ही सुक्खू, बोले- वीरभद्र की लगाई जाएगी प्रतिमा

न्यूज़ देशआदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

बैठक में बजट भाषण में सीएम की ओर से की गई घोषणा के अनुसार कंप्यूटर शिक्षकों, एसएमसी शिक्षकों, मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 1 अप्रैल 2024 से मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

 

मंत्रिमंडल की बैठक में ग्राम पंचायतों व नगर निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा और प्रदेश सरकार को इस संदर्भ में संस्तुति प्रदान करने के दृष्टिगत सातवें राज्य वित्त आयोग के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।

 

बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत डेढ़ लाख श्रमिकों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया।
 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019 के तहत और मदों को शामिल करने का निर्णय लिया ताकि सूचना प्रौद्योगिकी, आयुष, स्वास्थ्य, पर्यटन और शिक्षा इत्यादि विभिन्न सेवा क्षेत्रों में और अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके।

मंत्रिमंडल ने श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल डिवाइस योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये तक की राशि तक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण पद्धति अपनाने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
स्कूल के मेधावी विद्यार्थी अब खुद लैपटॉप खरीदेंगे।  70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का अस्पताल में निशुल्क उपचार होगा।
प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 140 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी प्रदान की गई।

9

सियासी संकट टलते ही एक्शन मोड में सुक्खू, बोले- वीरभद्र की लगाई जाएगी प्रतिमा

सियासी संकट टलते ही सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एकाएक एक्शन मोड में आकर डैमेज कंट्रोल को तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सम्मानित नेता हैं और उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक दिन पहले बुधवार को इस मामले को उठाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने शिमला के रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाने का मुद्दा उठाया था। वह अपने पिता और अपनी अनदेखी की बात कर भावुक हो गए थे।

 

डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने कांग्रेस के सभी विधायकों से बात की है। सारे मतभेद दूर हो गए हैं। हम सरकार और पार्टी संगठन में समन्वय समिति बना रहे हैं। इसका एलान दिल्ली से किया जाएगा।

कमेटी में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और तीन अन्य नेता होंगे। इस समिति का काम सरकार और संगठन में आपसी सहमति बनाना होगा।