आज से तीन दिन बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल में आज से तीन दिन बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए शनिवार से सोमवार तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। 18 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। शुक्रवार के लिए जारी बारिश, बर्फबारी का यलो अलर्ट बेअसर ही रहा।
शिमला में शाम के समय हल्के बादल छाए लेकिन मौसम में गर्माहट बनी हुई है। वीरवार रात को चंबा, भरमौर, डलहौजी, रेणुकाजी, सराहन, कसौल, मनाली, रामपुर, सांगला और कल्पा में बूंदाबांदी हुई।