Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

महात्मा बुद्ध जयंती पर  जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित 

कोली समाज इकाई ने महात्मा बुद्ध जयंती पर  जिला स्तरीय सम्मान समारोह किया आयोजित 

देशआदेश मीडिया

 

नाहन:  हिमाचल प्रदेश कोली समाज की जिला सिरमौर इकाई ने महात्मा बुद्ध जयंती पर नाहन में जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया।

 

इसमें बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।

 

पुरस्कार राशि का पूरा खर्च संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बलबीर सिंह ने अपनी जेब से वहन किया।

प्रताप सामुदायिक भवन नाहन में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य प्रो. बलबीर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि संस्थापक सदस्य राम स्वरूप चौहान विशिष्ट अतिथि रहे।

राजगढ़ से आए जिला अध्यक्ष रतन कश्यप ने अध्यक्षता की। मंच का संचालन महासचिव जीत सिंह चौहान ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे।

सबसे पहले समुदाय के लोगों ने महिमा पुस्तकालय में लगी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के कोने कोने से आए पदाधिकारियों ने महात्मा बुद्ध पर व्याख्यान देते हुए मानव जाति को दिये उनके संदेश प्रस्तुत किये।

इस दौरान चित्रकला स्पर्धा भी आयोजित की गई। इसमें राधा चौहान, सरोज बाला तोमर व बंसती देवी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

 

अंत में बोर्ड परीक्षाओं और चित्रकला स्पर्धा के मेधावी बच्चों के साथ समुदाय का नाम रोशन करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया।

इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मेधावी रहे नाहन के राघव, मुस्कान, शिवम गौड, सुदीप्ति चौहान, केशव पुंडीर, सोनाक्षी, मेघा चौहान, जाबल का बाग की गुनगुन चौहान, नैनीधार के रमन वर्मा, शंभुवाला के आदित्य तोमर, जाबल का बाग के शभांसु, धरोटी की सुजल तोमर, शंभुवाला की अर्चना, चारू व जटोन की की प्रिया को पुरस्कृत किया गया।

 

वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मेधावी रही शिलाई की नेहा, नाहन की मान्या पुंडीर, रीक्षित, कंडईवाला की विपाशा, देवीवाला की प्रेरणा पुंडीर, सुरला की महक, हिमांशी, करीना, भुड्डा की दीक्षा, नाहन की सुनिधि, कौलावालाभूड़ की ललिता समेत छात्रवृत्ति विजेता पारूल को मुमेंटो, प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।

 

इसके अलावा कनिष्ठ वर्ग की चित्रकला स्पर्धा में सानवी चौहान, अध्रित भंडारी व अरनव चौहान, वरिष्ठ वर्ग में जिज्ञासा व राघव, सुनिधि व नंदिनी को क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने पर नगद पुरस्कार, मुमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

 

इसके अलावा समुदाय का नाम रोशन करने वाले भूड गांव के सेना मेडल से सम्मानित कैप्टन अजीत चौहान, गायक विकास कश्यप, व वयोवृद्ध सदस्य जीवन सिंह चौहान को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगतराम पुंडीर, राजगढ़ के अध्यक्ष बलदेव सिंह, चमन लाल, नरेश कुमार, चमन लाल, जीवन सिंह चौहान, प्रवीण कश्यप, श्रवण पुंडीर, हिमेश कुमार, राजेश कश्यप समेत भारी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे।