Oct 18, 2024
LOCAL NEWS

डिवाइन विज़डम स्कूल में मनाया विजयदशमी पर्व

*डिवाइन विज़डम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विजयदशमी पर्व*

देशआदेश

रामचरितमानस व्यावहारिक जीवन दर्शन को समेटे हुए एक ऐसा ग्रन्थ है जिसने हम संसारी जीवों के व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और राजनैतिक जीवन के विभिन्न अंगों के लिए आदर्श स्थापित किया है|

 

उनके इसी आदर्श को प्रस्तुत करने हेतु दशहरा के पावन पर्व पर डिवाइन विज़डम स्कूल के तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने संगीतमय प्रस्तुति के द्वारा राम के जीवन को विशेष प्रार्थना सभा में प्रस्तुत किया।

 

बच्चों ने सीता स्वयंवर से रावण वध तक अनेक दृश्यों एवं झाँकियों को प्रस्तुत कर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारों से पूरा वातावरण गुँजायमान हो उठा।

 

कार्यक्रम का समापन रावण दहन से हुआ। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अध्यापक वर्ग ने भी आनंद लिया।बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष विजेश गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा उपस्थिति रहीं ।

अध्यक्ष महोदय ने मर्यादित श्रीराम के चरित्र के अनेक गुणों से अवगत कराया तथा उन्हें अपने जीवन में समाहित करने का संदेश देते हुए सभी बच्चों की सराहना की तथा सबको विजयदशमी पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *