Nov 25, 2024
HIMACHAL

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर रोक

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर रोक

 

 

प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों की 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर ब्रेक लग गई है। शिक्षा विभाग में 6,200 प्री प्राइमरी शिक्षकों सहित एनएचएम में नर्स, ओटी टैक्नीशियन और फार्मासिस्ट सहित अन्य श्रेणियों की 1400 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

Ban on outsourced recruitment of 7,600 posts in education and health department

हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों की 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर ब्रेक लग गई है। राज्य हाईकोर्ट के फैसले के बाद इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन ने भर्ती प्रक्रिया बंद कर दी है।

 

शिक्षा विभाग में 6,200 प्री प्राइमरी शिक्षकों सहित एनएचएम में नर्स, ओटी टैक्नीशियन और फार्मासिस्ट सहित अन्य श्रेणियों की 1400 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

 

 

दरअसल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने इन भर्तियों का इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन को जिम्मा सौंपा है। अब कोर्ट ने काॅरपोरेशन के माध्यम से भर्तियाें पर रोक लगा दी है।

21 नवंबर को मामले की सुनवाई 
सरकार भर्तियों को शुरू करने के लिए हाईकोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखने की तैयारियों में जुट गई है। 21 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने कॉरपोरेशन के तहत पंजीकृत सभी कंपनियों का डाटा बेवसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जब तक सभी कंपनियों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं होगा, तब तक आउटसोर्स भर्तियों पर रोक लगाई गई है।
6200 प्री प्राइमरी शिक्षकों से संबंधित नियम तैयार कर भेजे थे
इस कारण इन दिनों काॅरपोरेशन के तहत होने वाली भर्तियों को लेकर प्रक्रिया थम गई है।
शिक्षा विभाग ने बीते दिनों काॅरपोरेशन को 6200 प्री प्राइमरी शिक्षकों से संबंधित नियम तैयार कर भेजे थे। काॅरपोरेशन ने इन पदों पर भर्ती के लिए आउटसोर्स कंपनियों का चयन शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इसी बीच हाईकोर्ट की रोक के चलते यह काम बंद हो गया है।

हिंदी के 113, फिजिक्स के 45 नए स्कूल प्रवक्ताओं को मिलीं नियुक्तियां
वहीं राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करने पर शिक्षा विभाग ने हिंदी विषय के 113 और फिजिक्स विषय के 45 नए स्कूल प्रवक्ताओं को नियुक्तियां दे दी हैं।
शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से नियुुक्ति आदेश जारी किए गए। प्रवक्ताओं को 25,800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। तय कार्यकाल को पूरा करने के बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को दस दिनों के भीतर पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
 पांवटा साहिब में शान से निकली भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा
पांवटा साहिब में भगवानश्री जगन्नाथ की रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। रथयात्रा की अगुवाई ऋषिकेश मधुवन आश्रम से पहुंचे स्वामी श्री परमानंद दास महाराज और श्रीराधा गोविंद महाराज द्वारा की गई।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा बद्रीपुर शिव मंदिर से शुरू होकर वाईप्वाइंट से मुख्य बाजार गीता भवन होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पांवटा में समाप्त हुई।
भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों, पुजारी, स्कूली बच्चों ने बढ़चढ कर भाग लिया।
श्री जगनाथ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष हरविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संतराम शर्मा, सचिव नीरज उदवाणी,  संजय खंडूजा, मधुकर डोगरी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के विशाल और भव्य आयोजन में सभी का सहयोग रहा है। यह रथ यात्रा हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखती है।
इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से रथ में सवार भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *