शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर रोक
प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों की 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर ब्रेक लग गई है। शिक्षा विभाग में 6,200 प्री प्राइमरी शिक्षकों सहित एनएचएम में नर्स, ओटी टैक्नीशियन और फार्मासिस्ट सहित अन्य श्रेणियों की 1400 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों की 7,600 पदों की आउटसोर्स भर्तियों पर ब्रेक लग गई है। राज्य हाईकोर्ट के फैसले के बाद इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन ने भर्ती प्रक्रिया बंद कर दी है।
शिक्षा विभाग में 6,200 प्री प्राइमरी शिक्षकों सहित एनएचएम में नर्स, ओटी टैक्नीशियन और फार्मासिस्ट सहित अन्य श्रेणियों की 1400 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
दरअसल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने इन भर्तियों का इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन को जिम्मा सौंपा है। अब कोर्ट ने काॅरपोरेशन के माध्यम से भर्तियाें पर रोक लगा दी है।
पांवटा साहिब में शान से निकली भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा
पांवटा साहिब में भगवानश्री जगन्नाथ की रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। रथयात्रा की अगुवाई ऋषिकेश मधुवन आश्रम से पहुंचे स्वामी श्री परमानंद दास महाराज और श्रीराधा गोविंद महाराज द्वारा की गई।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा बद्रीपुर शिव मंदिर से शुरू होकर वाईप्वाइंट से मुख्य बाजार गीता भवन होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पांवटा में समाप्त हुई।
भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों, पुजारी, स्कूली बच्चों ने बढ़चढ कर भाग लिया।
श्री जगनाथ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष हरविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संतराम शर्मा, सचिव नीरज उदवाणी, संजय खंडूजा, मधुकर डोगरी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के विशाल और भव्य आयोजन में सभी का सहयोग रहा है। यह रथ यात्रा हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखती है।
इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से रथ में सवार भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया जाता है।