Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

बैंक ने गोरखुवाला में लगाया वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर

राज्य सहकारी बैंक
ने गोरखुवाला में लगाया वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर

देशआदेश मीडिया

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सालवाला-पुरूवाला
ने गिरिपार क्षेत्र के गोरखुवाला गांव में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस बारे शाखा प्रबंधक दीपक चौहान ने जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि आज बुधवार को गोरखुवाला गांव में वरिष्ठ बैंक कर्मचारी नंद सिंह की देखरेख में यह शिविर हुआ।

शिविर में उन्होंने गांव की महिलाओं को बैंक से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

बैंक कर्मचारी नंद सिंह तथा उनके साथ खण्ड विकास कार्यालय से रघुवीर सिंह और नवीन आदि ने बताया कि महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया, जिसमें बचत खाता, ऋण खाता, बीमा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।

दरअसल, वित्तीय साक्षरता शिविर का मकसद, बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी देना और वित्तीय सलाह देना होता है।

इन शिविरों के ज़रिए बैंकिंग और वित्त से जुड़ी जागरूकता को बढ़ाया जाता है।

इस अवसर पर अमर सिंह, रेणु देवी, राधा देवी, नीटू देवी, रजनी देवी, रीता देवी, विमला देवी आदि डेढ़ दर्जन महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *