Dec 27, 2024
LOCAL NEWS

संगडाह: राज्य सहकारी बैंक ने लगाया शिविर: गोयल

राज्य सहकारी बैंक
ने लगाया वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर: गोयल

देश आदेश/ संगडाह

नाबार्ड के तत्वधान में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा संगडाह
ने ग्राम पंचायत संगडाह में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
यह जानकारी शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने दी है।

 

 

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि संगडाह गांव में वरिष्ठ बैंक सह प्रबंधक सुरेश पुंडीर और सहायक अमित राणा ने गांव की महिलाओं को बैंक से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

 

उन्होंने बताया कि महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया, जिसमें बचत खाता, ऋण खाता, बीमा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।

 

 

दरअसल, वित्तीय साक्षरता शिविर का मकसद, बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी देना और वित्तीय सलाह देना होता है। इन शिविरों के ज़रिए बैंकिंग और वित्त से जुड़ी जागरूकता को बढ़ाया जाता है।

 

इस अवसर पर तारो, सरस्वती, संतोष, श्यामा, नारायण, प्रताप, अजय, राजेन्द्र, पिंकी, जागर, ईश्वर, अनूप आदि डेढ़ दर्जन महिलाएं उपस्थित रही।