Jan 15, 2025
CRIME/ACCIDENT

एससी के फर्जी प्रमाणपत्र पर ले ली TGT की नौकरी; केस दर्ज

एससी के फर्जी प्रमाणपत्र पर ले ली TGT की नौकरी, सामान्य वर्ग से संबंध रखता है आरोपी; केस दर्ज

 

देशआदेश

 

 

जिला शिमला की नेरवा तहसील के एक शख्स ने फर्जी एससी प्रमाणपत्र के सहारे टीजीटी की नौकरी ले ली। चौंकाने वाली बात यह है कि वह कई वर्षों तक नौकरी करता रहा। जब इसकी पोल खुली, तो पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामला जिला शिमला के नेरवा थाना क्षेत्र में सामने आया है।

आरोप है कि सामान्य वर्ग के एक शख्स की ओर से अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर टीजीटी (कला) की नौकरी ले ली। अब अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ की शिकायत पर नेरवा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार वर्ष 2009 में रोशन ने खुद को अनुसूचित जाति का बताते हुए फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया। इसके आधार पर उसने टीजीटी के पद पर नौकरी प्राप्त की।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रोशन लाल निवासी गांव चिलराना डाकघर देईया तहसील नेरवा सामान्य जाति से संबंधित है और उसने गलत दस्तावेजों का सहारा लेकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद पर कब्जा कर लिया।
इस पर नेरवा पुलिस ने सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

एएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

हीटर से बिस्तर में लगी आग, व्यक्ति की जलकर मौत, पत्नी बच्चे के साथ गई थी मायके; पीछे हो गई अनहोनी

नगर निगम के वार्ड 15 दौहंदी के चक्कर कस्बे में सोमवार रात हीटर से बिस्तर में सुलगी आग से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना का पता मंगलवार सुबह पता चला। व्यक्ति बिस्तर में जली हुई अवस्था में मिला। घटना के वक्त व्यक्ति घर में अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके गई थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार (46) पुत्र स्व. हरिया राम सोमवार रात को ठंड से बचने के लिए कमरे में बिस्तर के साथ हीटर लगाकर सोया हुआ था। रात को हीटर की तपिश से बिस्तर में आग लग गई और उसकी जलकर मौत हो गई।

पूर्व प्रधान चलाह पंचायत महंत भारद्वाज ने बताया कि घटना का पता मंगलवार सुबह लगा, जब मृतक की भाभी उसे खाना देने के लिए उसके घर पहुंची। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वह बिस्तर पर जली हुई अवस्था में पड़ा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
बल्ह पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
उधर, तहसीलदार बल्ह विपिन शर्मा ने बताया कि परिजनों को 25 हजार रुपये की राहत राशि जारी कर दी गई है। वहीं, डीएसपी मुख्यालय दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक परिजनों ने किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *