एससी के फर्जी प्रमाणपत्र पर ले ली TGT की नौकरी; केस दर्ज
एससी के फर्जी प्रमाणपत्र पर ले ली TGT की नौकरी, सामान्य वर्ग से संबंध रखता है आरोपी; केस दर्ज
देशआदेश
जिला शिमला की नेरवा तहसील के एक शख्स ने फर्जी एससी प्रमाणपत्र के सहारे टीजीटी की नौकरी ले ली। चौंकाने वाली बात यह है कि वह कई वर्षों तक नौकरी करता रहा। जब इसकी पोल खुली, तो पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामला जिला शिमला के नेरवा थाना क्षेत्र में सामने आया है।
आरोप है कि सामान्य वर्ग के एक शख्स की ओर से अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर टीजीटी (कला) की नौकरी ले ली। अब अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ की शिकायत पर नेरवा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
हीटर से बिस्तर में लगी आग, व्यक्ति की जलकर मौत, पत्नी बच्चे के साथ गई थी मायके; पीछे हो गई अनहोनी
नगर निगम के वार्ड 15 दौहंदी के चक्कर कस्बे में सोमवार रात हीटर से बिस्तर में सुलगी आग से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना का पता मंगलवार सुबह पता चला। व्यक्ति बिस्तर में जली हुई अवस्था में मिला। घटना के वक्त व्यक्ति घर में अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके गई थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार (46) पुत्र स्व. हरिया राम सोमवार रात को ठंड से बचने के लिए कमरे में बिस्तर के साथ हीटर लगाकर सोया हुआ था। रात को हीटर की तपिश से बिस्तर में आग लग गई और उसकी जलकर मौत हो गई।