फार्मा कंपनी में लिफ्ट की चपेट में आने से युवती की मौत
फार्मा कंपनी में लिफ्ट की चपेट में आने से युवती की मौत

सिर पर लगी गहरी चोट पुलिस मौके पर पहुंची, शव को लिया अपने कब्जे में
कंपनी संचालकों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज

औद्योगिक क्षेत्र थाना में एक फार्मा उद्योग में काम करने वाली युवती की लिफ्ट के लिए लगाए गए बैलेंस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवती प्रिया (19) पुत्र राजेश कुमार यूपी के जिला व तहसील लखीमपुर खीरी के गांव करोई की रहने वाली थी।


पुलिस के अनुसार फार्मा कंपनी में प्रिया पिछले कई माह से काम करती थी। कंपनी में कुछ दिन पहले ही लिफ्ट बनाई गई थी। लिफ्ट को अभी चारों ओर से कवर नहीं किया गया था। यह लिफ्ट सीढ़ियों के साथ बनी हुई है। लिफ्ट के दूसरी ओर से बैलेंस वेट लगाया गया था। जैसे ही लिफ्ट ऊपर जाती है तो बैलेंस वेट नीचे आता है।
प्रिया सीढ़ी पर चढ़कर लिफ्ट को उपर जाते हुए देख रही थी, लेकिन उसी स्पीड से बैलेंस वेट नीचे की ओर आते हुए उसके सिर पर लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर गई और शव को कब्जे में ले लिया। नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कंपनी संचालकों ने लिफ्ट का कार्य पूरा हुए बगैर ही उसे चालू कर दिया। पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।