Apr 3, 2025
Latest News

हिमाचल में बनीं 38 दवाओं समेत 103 के सैंपल फेल

Drug Alert: कहीं आप ने भी तो नहीं कर लिया सेवन

103 दवाएं मानकों पर सही नहीं उतरी हैं। मार्च माह में जारी ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसमें सोलन की 24, सिरमौर 13 व ऊना की एक दवा कंपनी के सैंपल फेल हुए हैं।

Samples of 103 medicines in the country including 38 made in Himachal failed, did you also consume them?

देशआदेश / DESH ADESH

 हिमाचल में बनीं 38 समेत देश में 103 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। मार्च माह में जारी ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसमें सोलन की 24, सिरमौर की 13 एवं ऊना की एक दवा कंपनी के सैंपल फेल हुए हैं। इन्हें नोटिस भेजे जाएंगे और बाजार से दवाओं का स्टॉक वापस मंगवाया जाएगा। प्रदेश में एसिडीटी, गले की खराश, बीपी, अस्थमा, दिल का दौरा, फंगल संक्रमण, टोंसिल, बवासीर, गठिया, असलर, शुगर, बलगम वाली खांसी, बुखार, माइग्रेन, सीने के दर्द एवं पोषक तत्वों की कमी की दवा मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं।
उधर, राज्य ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने कहा कि जिन दवा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ विभाग की ओर से प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन कंपनियों के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और साथ ही इन्हें नोटिस भी जारी किए जाएंगे।

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से लिए गए देशभर में 47 सैंपल फेल हुए। इसमें हिमाचल के 21 सैंपल शामिल हैं।  बद्दी के किशनपुरा स्थित मार्टिन एंड ब्राउन की एसिडीटी, अस्थमा, आंखों की जलन व निम्न रक्तचाप की दवा के छह सैंपल फेल हुए हैं।
सिरमौर के कालाअंब स्थित एसबीएस बायोटेक कंपनी की मानसिक रोग की पेलो परिडोल , पांवटा साहिब की थ्रीबी हेल्थकेयर कंपनी गले की खराश का प्रेसकप एसपी सिरप, बद्दी के हेल्थ बायोटेक कंपनी की हृदय में रक्त प्रवाह बढ़ाने की एमिनोफिलाइन व सुन्न करने की दवा बुपीवाकेन, एचजीजीएस हेल्थकेयर कंपनी की ब्लड प्रेशर, कंपाउंड सोडियम लॉकेट, इंफ्यूजन कंपनी के दो सैंपल,
कालाअंब की पुष्कर फार्मा कंपनी की दिल के दौरे की दवा फिनाईटोईन, सोलन के सुबाथू स्थित वी लेबोरेट्री कंपनी की फंगल संक्रमण की दवा लाइन जोलिड, बद्दी की विंग्स फार्मा कंपनी की टांसिल की नॉरफ्लोक्सासिन, जी लेबोरेट्री कंपनी की वायरल संक्रमण की अमोक्सीसिलिन,
बरोटीवाला की फार्मासिट हेल्थ केयर कंपनी की उच्च रक्तचाप की टेल्मीसार्टन, कालाअंब की ऑरिसन फार्मा कंपनी की उच्च रक्तचाप की दवा टेल्मीसार्टन, कालाअंब की गोमासिस कंपनी की बवासीर की दवा लिग्नोकेन जेल व सिरमौर के शंभुवाला गांव के सनवेट हेल्थ केयर कंपनी की आयरन की कमी की दवा फेरिक कार्बोक्सीमाल्टोज के दो सैंपल फेल हुए हैं।
स्टेट लैबोरेटरीजकी ओर से 56 सैंपल फेल
स्टेट लैबोरेटरीज की ओर से 56 सैंपल फेल हुए। इसमें बद्दी केएफी परेटियल कंपनी की कैल्शियम की कमी की सिपकल, पांवटा साहिब की गठिया की दवा पारा, ऊना की स्पेन फॉर्मूलेशन कंपनी की पेट के अल्सर की दवा कॉरसीड, कालाअंब के एलेनक्योर बायोटेक कंपनी की जीवाणु संक्रमण की दवा सेफलोस्पोरिन, बरोटीवाला की पोलेस्टर पावर इंडस्ट्रीज कंपनी की बैक्टीरियल इन्फेक्शन की दवा एमोक्सीरील,
सिरमौर के मोगीनंद की एक्यूरा केयर कंपनी की अल्सर की दवा रैबीऑन, बरोटीवाला के एनरोज फार्मा कंपनी की गठिया की दवा एसिक्लो प्रेक, बरोटीवाला की बलगम वाली खांसी की दवा ऐम्रोक्स सिरप, नालागढ़ के मैसा टिब्बा की लोगोस फार्मा कंपनी की शुगर की दवा ग्लिमी एमवन के दो सैंपल, बद्दी की हीलर लैब की बुखार की दवा पेरासिटामोल, पांवटा साहिब की बुखार की दवा पेरासिटामोल, बद्दी के लोदीमाजरा की स्पॉस रेमीडिज कंपनी की माइग्रेन की दवा फेपेनिल, बरोटीवाला की फार्मासिट हेल्थ कंपनी की सीने के दर्द की दवा आईसोसोरबाइड,
बद्दी की रिवांटल हेल्थ केयर कंपनी की उच्च रक्तचाप की दवा टेल्मीसार्टन, सिरमौर के कालाअंब की साइबोसिस कंपनी की पोषक तत्व की कमी की दवा मेकोबालसिन और बद्दी की विंग्स बायोटेक कंपनी की संक्रमण की दवा डिक्लोफेनाक पेरासिटामोल के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *