नशे की ओवरडोज से 21 साल के युवक की मौत
नशे की ओवरडोज से 21 साल के युवक की मौत, उत्तर प्रदेश के खुशीनगर जिले का रहने वाला था अफजल खान

कुंजाहल में एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक निजी कंपनी में कामगार था और माता-पिता के साथ कुंजाहल में एक मकान में किराये पर रहता था। पुलिस ने नालागढ़ में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। अफजल खान यूपी के खुशीनगर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार अफजल खान नशे का आदी था। माता-पिता कंपनी में नौकरी करते थे और 21 साल का अफजल भी कंपनी में कार्यरत था।

मृतक के पिता नूरद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह घर वालों से चोरी छिपे नशा करता था। जिसके चलते उसे घर से बाहर नहीं जाने देते थे। शनिवार को ईद होने से कंपनियों में अवकाश था। वह घर से ईद की नमाज अता करने गया और वापस आ गया। शाम को पांच बजे वह अपनी मां का मोबाइल लेकर कुंजाहल की ओर घूमने चला गया। इस दौरान बलियाना से उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा नशे की हालत में बेहोश पड़ा है।