Jul 1, 2025
CRIME/ACCIDENT

नशे की ओवरडोज से 21 साल के युवक की मौत

नशे की ओवरडोज से 21 साल के युवक की मौत, उत्तर प्रदेश के खुशीनगर जिले का रहने वाला था अफजल खान

 

 

 

 

 

कुंजाहल में एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक निजी कंपनी में कामगार था और माता-पिता के साथ कुंजाहल में एक मकान में किराये पर रहता था। पुलिस ने नालागढ़ में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। अफजल खान यूपी के खुशीनगर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार अफजल खान नशे का आदी था। माता-पिता कंपनी में नौकरी करते थे और 21 साल का अफजल भी कंपनी में कार्यरत था।

मृतक के पिता नूरद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह घर वालों से चोरी छिपे नशा करता था। जिसके चलते उसे घर से बाहर नहीं जाने देते थे। शनिवार को ईद होने से कंपनियों में अवकाश था। वह घर से ईद की नमाज अता करने गया और वापस आ गया। शाम को पांच बजे वह अपनी मां का मोबाइल लेकर कुंजाहल की ओर घूमने चला गया। इस दौरान बलियाना से उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा नशे की हालत में बेहोश पड़ा है।

सूचना मिलते ही उसके परिजन उसे घर लाए। घर में वह बातचीत कर रहा था और कुछ देर बाद सो गया। रात 9:00 बजे तक वह नींद में हाथ पांव हिला रहा था। देर रात 11:00 बजे उसकी सांसें कम चल रही थीं। परिजन तुरंत उसे बद्दी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि फिलहाल मामला नशे की ओवरडोज का लग रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।