Jan 13, 2026
LOCAL NEWS

स्मार्ट मीटर जबरन थोपने के खिलाफ होगा विरोध

स्मार्ट मीटर जबरन थोपने के खिलाफ होगा विरोध

इस दिन पांवटा विश्रामगृह में बुलाई बैठक

देशआदेश

दून-पांवटा साहिब क्षेत्र में पिछले कई दिनों से स्मार्ट मीटर जबरन थोपने के खिलाफ लगातार विरोध जारी है। साथ ही, किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इन्हीं मुद्दों पर आगामी रणनीति तय करने के लिए पांवटा विश्रामगृह में 13 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 10बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी किसान नेता गुरविंदर सिंह गोपी ने देशआदेश मीडिया को दी है।

 

 

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से सभी प्रभावित परिजनों, क्षेत्रवासियों और किसानों से देशआदेश के माध्यम से निवेदन है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें और सरकार तक अपनी बात पहुँचाएँ।
आपकी एकता और उपस्थिति ही बदलाव की शुरुआत है।