छत्रधारी चालदा महासू महाराज 14 दिसंबर को शिलाई के पश्मी मंदिर में विराजमान होंगे।

शिलाई के पश्मी मंदिर में 14 दिसंबर को विराजमान होंगे चालदा महासू महाराज
13 दिसंबर को मिनस के रास्ते सिरमौर जिला में करेंगे प्रवेश, लोगों में खुशी का माहौल
देशआदेश
चालदा महाराज करीब दो वर्ष बाद दसऊ मंदिर से बाहर आएंगे। मई 2023 में चालदा महाराज जौनसार के दसऊ गांव में विराजमान हुए थे। अब 8 दिसंबर को महाराज मंदिर से बाहर आएंगे। चालदा महाराज के वजीर दीवान सिंह राणा ने बताया कि जौनसार और हिमाचल के शिलाई क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्रधारी चालदा महासू महाराज 8 दिसंबर को दसऊ मंदिर से बाहर पधारेंगे और कुंवर सिंह छत्राण के यहां एक रात ठहरेंगे। 9 दिसंबर को दसऊ गांव के बाहरी क्षेत्र में रात्रि प्रवास रहेगा।
न्याय के देवता महासू का संबंध उत्तराखंड के जौनसार-बावर से है, जिनका मुख्य मंदिर हनोल पड़ता है। चालदा महासू महाराज, महासू देवताओं में सबसे छोटे और सबसे गतिशील देवता हैं, जो उत्तराखंड के जौनसार-बावर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास पर रहते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं। उनकी यह यात्रा लोगों के कल्याण और न्याय के लिए होती है।