Nov 4, 2025
HIMACHAL

मेधावियों को मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के कूपन

हिमाचल सरकार के 3 साल होने पर मेधावियों को मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के कूपन, जानें विस्तार से

On completion of three years of Himachal govt meritorious students will get coupons for electronic gadgets
देशआदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरे होने पर दस हजार मेधावियों को इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट्स के कूपन मिलेंगे। 11 दिसंबर को शिक्षा विभाग की योजना में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की तैयारी है। 16 हजार रुपये के कूपन में अपनी राशि को जोड़ कर महंगे उपकरणों की खरीद भी विद्यार्थी कर सकेंगे। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने 10वीं-12वीं और कॉलेज मेधावियों को सम्मानित नहीं किया है।

स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले दस हजार मेधावियों को राज्य सरकार लैपटॉप और टैबलेट देगी। मेधावियों को 16-16 हजार रुपये की कीमत के कूपन दिए जाएंगे। अधिक कीमत के गैजेट्स खरीदने की भी इन्हें छूट रहेगी। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को खरीद करने के लिए आवेदन करना होगा। चयनित कंपनियां स्वयं खुद कूरिअर के माध्यम से सामान को घर छोड़कर जाएंगी। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने इस बाबत प्रक्रिया पूरी कर ली है।

शिक्षा विभाग ने योजना के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से समय मांगा है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मेरिट सूची में शामिल दसवीं और बारहवीं कक्षा तथा कॉलेजों के मेधावियों को अपनी पसंद को कोई भी एक इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट देने का सरकार ने फैसला लिया है। राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से गैजेट्स की कॉन्फ़िगरेशन तय की गई है। कारपोरेशन ने कई कंपनियों को इसके तहत चयनित किया है। योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन करने को एक पोर्टल भी तैयार किया है। इस पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड करने के बाद मेधावी अपनी पसंद के किसी एक इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट को चुन सकेंगे।

धूमल सरकार के समय शुरू हुई योजना
वर्ष 2007 में तत्कालीन धूमल सरकार के समय में लैपटॉप देने के साथ इस योजना को शुरू किया गया था। 2012 में वीरभद्र सरकार ने इस योजना को जारी रखते हुए विद्यार्थियों की संख्या का दायरा इस योजना में बढ़ाया। 2017 में जयराम सरकार योजना को बंद करने और जारी रखने की पसोपेश में फंसी रही। बाद में सरकार ने योजना जारी रखते हुए लैपटॉप दिए। बाद में योजना के तहत टैबलेट दिए गए। अब सुक्खू सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया है।
इसके तहत सरकार मेधावियों के लिए स्वयं कोई भी खरीद नहीं करेगी। नई व्यवस्था में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की एक बास्केट तैयार की गई है। मेधावी विद्यार्थियों को सरकार सम्मानित करते हुए एक कूपन देगी। इस कूपन के माध्यम से मेधावी अपनी पसंद की कंपनी का लैपटॉप या टैबलेट ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *