Dec 19, 2025
LOCAL NEWS

मनीषा करेगी हैंडबॉल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व

मनीषा करेगी हैंडबॉल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व

चित्तौड़गढ़ में दिखाएगी अपनी खेल प्रतिभा

देशआदेश, सिरमौर (हि.प्र.)।
सिरमौर जिले के विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय की छात्रा मनीषा ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनीषा का चयन 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) अंडर-14 गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसमें वह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उल्लेखनीय है कि ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मनीषा ने सिरमौर टीम की कप्तान के रूप में नेतृत्व करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया।

मनीषा 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक मोरसिंगी (जिला बिलासपुर) में आयोजित नेशनल कोचिंग कैंप में खेल की बारीकियाँ सीखेंगी। इसके पश्चात 5 से 10 जनवरी 2026 तक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मनीषा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता सर्वजीत कौर एवं दीप कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं पूरे जिला सिरमौर में खुशी का माहौल है।
विद्यालय की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीणों ने मनीषा को बधाई दी है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर, चतर चौहान, शशि बाला, उर्मिला शर्मा, किरण कपूर, ज्योति, ओमप्रकाश, राकेश, बलदेव, किरण चौहान, लता, पंचायत सदस्य मान सिंह, मुलख राज, राज कुमार, इसराना बेगम, सुमन, पवन कुमार सहित सभी ने मनीषा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी गई।

बताया गया कि मनीषा शांत स्वभाव की, अनुशासित एवं अत्यंत मेहनती खिलाड़ी हैं, जो पिछले कई वर्षों से कोच के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रही थीं। उनकी यह मेहनत आज राष्ट्रीय स्तर पर चयन के रूप में रंग लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *