विश्व हिंदी दिवस पर इंडियन पब्लिक स्कूल में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व हिंदी दिवस पर इंडियन पब्लिक स्कूल में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
देशआदेश
इंडियन पब्लिक स्कूल के द्वारा वर्चुअल माध्यम से विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि विकसित करना तथा उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित हिंदी कविताओं का भावपूर्ण एवं प्रभावशाली पाठ प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों में शुद्ध उच्चारण, स्पष्ट भाव-अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में त्रिशा, अश्विन, बुशरा, यथार्थ, अमायरा, गर्वित, रिद्धिश्री, जसदीप, हंसिका, प्रिंस, शांतनु, हुमैरा, अफ़िया, नीलू, विनय, नव्यांश, विरोनिका, कव्यांश, विधान्श, परनीत, अज़ा नताशा, गुनवीर, नवजोत एवं मयशा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ अत्यंत सराहनीय रहीं।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को दिनांक 13 जनवरी 2026 को प्रातःकालीन सभा में सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की रचनात्मक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में भाषा कौशल, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास हो सके।

