Nov 23, 2024
LOCAL NEWS

जागरूकता: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में सात दिवसीय एनएसएस शिविर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में सात दिवसीय एनएसएस शिविर

समाजसेवा व राष्ट्र प्रेम जागृत करती है एनएसएस: OP Sharma

देशआदेश पांवटा साहिब

एनएसएस स्वयंसेवी समाजसेवा व राष्ट्र प्रेम जागृत करती है। इससे विद्यार्थियों को संगठित होकर काम करने का महत्व पता चलता है। विद्यार्थियों को एनएसएस शिविर का जरूर हिस्सा बनना चाहिए। शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में सात दिवसीय एनएसएस शिविर में स्थानीय पंचायत उप प्रधान ओमप्रकाश शर्मा बतौर मुख्यातिथि ने यही संदेश दिया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों से अपने विचार भी साझा किए।

स्कूल प्रधानाचार्य दलीप नेगी, उप प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी आदि ने बताया कि स्वयंसेवी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल, कुएं, बावड़ी, गांव-गलियों आदि को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक करेंगे । सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवी कानूनी अधिकारों, नशे के कुप्रभाव, ट्रैफिक नियमों , आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी स्रोत व्यक्ति देंगे।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि शिविर में 36 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 20 छात्र तथा 16 छात्राएं भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष दीप चंद पुंडीर, जगर राम शर्मा, प्रदीप शर्मा, ललित शर्मा, कुंदन सिंह पुंडीर, नेहा पुंडीर, हिमांशु, गौरव शर्मा, अमित, प्राथि, एसएमसी सदस्य, स्टाफ आदि मौजूद रहे।

Originally posted 2022-02-11 09:46:43.