Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

दो ट्रैक्टरों पर किया 39 हजार जुर्माना:DFO

अवैध खनन पर दो ट्रैक्टर संचालकों को किया 39 हजार जुर्माना

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: वन विभाग के अधिकारियों को पांवटा-राजबन वन क्षेत्रों में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद विभाग की दो टीमों ने संदिग्ध अवैध खनन क्षेत्रों में छापामारी की। इस दौरान अवैध खनन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त कर संचालकों से 39 हजार जुर्माना राशि वसूली गई।

बता दें कि राजबन बीट क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतों के बाद डीएफओ पांवटा ने दो टीमों का गठन किया। वन विभागीय टीम में बीओ हरी सिंह, वनरक्षक अनिता, वीरेंद्र, विजय व वनकर्मी तोताराम शामिल रहे। विभागीय टीम ने पीछा कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया और डैमेज रिपोर्ट दर्ज की।

वहीं, भंगाणी वन परिक्षेत्र की यमुना बीट में वनरक्षक धनवीर सिंह की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया। वाहन संचालकों से जुर्माना राशि वसूल भी की गई है।

डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने बताया कि दोनों टीमों ने दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ कर जब्त किया है। इनके संचालकों को 39 हजार जुर्माना किया गया है। अवैध खननकारियों के खिलाफ इस तरह की मुहिम जारी रहेगी।

 

Originally posted 2022-02-27 03:36:14.