सतौन स्थित एसवीएम स्कूल प्रांगण में हाटी समिति क्षेत्र के लोगों की बैठक
सतौन स्थित एसवीएम स्कूल प्रांगण में हाटी समिति क्षेत्र के लोगों की बैठक
देशआदेश
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में हाटी समिति सतौन क्षेत्र के लोगों की एक अहम बैठक हुई। जिसमें गिरिपार क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
इस बैठक में विशेष रूप से केंद्रीय हाटी समिति के महामंत्री कुंदन सिंह शास्त्री, केंद्रीय हाटी समिति के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता रण सिंह चौहान, वरिष्ठ कार्यकर्ता लायक राम शास्त्री मौजूद रहे।
इस बैठक में कुंदन सिंह शास्त्री ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे केस के लिए क्षेत्र के लोगों से आर्थिक सहयोग के लिए अपील की एवं सभी लोगों से कहा की सब लोग केंद्रीय हाटी समिति को बढ़-चढ़कर आर्थिक रूप से सहयोग करें।
आपको बताते चले कि अभी कुछ लोगों ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में हाटी समुदाय को ST का जो दर्जा मिला है, उसे दर्जे को खत्म करने के लिए हाई कोर्ट में केस किया है और जो भी हाईकोर्ट में केस हारेगा, तो निश्चित रूप से हारा हुआ पक्ष सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा।
इन सब तथ्यों के लिए केंद्रीय हाटी समिति क्षेत्र के लोगों से आर्थिक सहयोग मांग रही है /
आज बैठक में सतौन क्षेत्र के काफी सारे लोगों ने आर्थिक सहयोग किया और सभी ने कहा कि हम अपने-अपने गांव से केंद्रीय हाटी समिति को बढ़ चढ़कर सहयोग दिलाएंगे।
इस बैठक में सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, पौका पंचायत के पूर्व प्रधान नरेश चौहान, जगदीश शर्मा, पोंटा साहिब BDC के पूर्व वाइस चेयरमैन कुलदीप शर्मा, जगत तोमर, मदन तोमर, अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, दलीप पुंडीर, लाल सिंह, गोपाल ठाकुर, सुखदेव तोमर, विनोद पुंडीर, सतीश शर्मा , नरेश तोमर, संजय कंवर, सतौन युवा मंडल के प्रधान तरुण शर्मा एवं सेक्रेटरी संजय चौहान, पिंकू तोमर जी, श्री मनीष चौहान, नरेश चौहान, जगदीश चौहान इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
आज (04/08/2024) सतौन गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में हाटी समिति सतौन क्षेत्र के लोगों द्वारा बैठक आयोजित की गई थी /
इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया, इस बैठक में विशेष रूप से केंद्रीय हाटी समिति के महामंत्री आदरणीय श्री कुंदन सिंह शास्त्री जी, केंद्रीय हाटी समिति के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता श्री रण सिंह चौहान जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री लायक राम शास्त्री जी मौजूद रहे /
इस बैठक में आदरणीय श्री कुंदन सिंह शास्त्री जी ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे केस के लिए क्षेत्र के लोगों से आर्थिक सहयोग के लिए अपील की एवं सभी लोगों से कहा की सब लोग केंद्रीय हाटी समिति को बढ़-चढ़कर आर्थिक रूप से सहयोग करें /
क्योंकि अभी कुछ लोगों ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में हाटी समुदाय को ST का जो दर्जा मिला है, उसे दर्जे को खत्म करने के लिए हाई कोर्ट में केस किया है और जो भी हाईकोर्ट में केस हारेगा, तो निश्चित रूप से हारा हुआ पक्ष सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा /
इन सब तथ्यों के लिए केंद्रीय हाटी समिति क्षेत्र के लोगों से आर्थिक सहयोग मांग रही है /
आज बैठक में सतौन क्षेत्र के काफी सारे लोगों ने आर्थिक सहयोग किया और सभी ने कहा कि हम अपने-अपने गांव से केंद्रीय हाटी समिति को बढ़ चढ़कर सहयोग दिलाएंगे /
इस बैठक में सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान श्री रजनीश चौहान जी, पौका पंचायत के पूर्व प्रधान श्री नरेश चौहान जी, श्री जगदीश शर्मा जी, पोंटा साहिब BDC के पूर्व वाइस चेयरमैन श्री कुलदीप शर्मा जी, श्री जगत तोमर जी, श्री मदन तोमर जी, अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, श्री दलीप पुंडीर जी, श्री लाल सिंह जी, श्री गोपाल ठाकुर जी, श्री सुखदेव तोमर जी, श्री विनोद पुंडीर जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री नरेश तोमर जी, श्री संजय कंवर जी, सतौन युवा मंडल के प्रधान श्री तरुण शर्मा जी एवं सेक्रेटरी श्री संजय चौहान जी, श्री पिंकू तोमर जी, श्री मनीष चौहान जी, श्री नरेश चौहान जी, श्री जगदीश चौहान जी इत्यादि लोगों ने भाग लिया