Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

हाटी समिति पांवटा आज करेगी तीन घंटे का धरना-प्रदर्शन

हाटी समिति पांवटा आज करेगी तीन घंटे का धरना-प्रदर्शन

न्यूज़ देशआदेश

हाटी समिति की पांवटा साहिब इकाई ने मंगलवार को खुमली का आयोजन किया जिसमें दो मार्च को पांवटा में होने वाले तीन घंटे के धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की गई।

हाटी समिति की पांवटा इकाई के अध्यक्ष ओपी चौहान, उपाध्यक्ष नेतर सिंह चौहान, महासचिव गुमान वर्मा, रण सिंह चौहान, शिवानंद शर्मा, लायक सिंह शास्त्री, सही राम चौहान, सुनील तोमर और हेमराज राणा ने कहा कि गिरिपार हाटी समुदाय का जनजातीय क्षेत्र मुद्दे को लेकर संघर्ष जारी है।

पांवटा साहिब में दो मार्च को तीन घंटे का आंशिक धरना प्रदर्शन होगा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। हाटी समुदाय के लोग एनएच-07 पर वाई प्वाइंट शहीद स्मारक के समीप एकत्रित होकर जुलूस के रुप में मुख्य बाजार से एसडीएम परिसर तक पहुंचेंगे जहां एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

मंगलवार को खुमली (बैठक) में हाटी परिवारों को जागरूक किया गया। इस दौरान डिफेंस कॉलोनी बेहड़ेवाला, बद्रीपुर पंचायत गुज्जर कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, रेणुका बिहार, बद्रीपुर, पहाड़ी कॉलोनी कुंजा, हाउसिंग बोर्ड देवीनगर, आईटीआई अनाज मंडी हीरपुर, शक्ति कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी कॉलेज, आदर्श कॉलोनी तारुवाला, टोका नगला, गुलाबगढ़, दुर्गा कॉलोनी व कृष्णा बिहार-शिवा कॉलोनी तारुवाला व यमुना विहार केदारपुर फौजी पेट्रोल पंप क्षेत्र के समीप हाटियों की खुमली का आयोजन हुआ।

Originally posted 2022-03-01 23:41:10.