Nov 24, 2024
CRIME/ACCIDENT

पन्नू की धमकी: डीसी ऑफिस में खालिस्तान का झंडा फहराएंगे

पन्नू की धमकी: डीसी ऑफिस में खालिस्तान का झंडा फहराएंगे, अलर्ट पर हिमाचल पुलिस

 

न्यूज देशआदेश

सार

पन्नू ने डीसी ऊना ऑफिस के बाहर झंडा फहराने का वीडियो भी यू ट्यूब पर जारी किया है। पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है।

विस्तार

सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को डीसी ऑफिस ऊना में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी है। पन्नू ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को मंडी, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में खालिस्तान के झंडे भेजे और वितरित किए गए, जिसमें भगवंत मान पंजाब के सैकड़ों सिख युवाओं को ताकत दिखाने के लिए लाए थे। पन्नू ने डीसी ऊना ऑफिस के बाहर झंडा फहराने का वीडियो भी यू ट्यूब पर जारी किया है।

पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है। भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे लगाकर आने वाले वाहनों को सूबे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर किसी वाहन में इस तरह के झंडे लहराते हुए पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।

Originally posted 2022-04-10 05:38:49.