पांवटा साहिब: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में स्वास्थ्य मेला संपन्न
पांवटा साहिब: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में स्वास्थ्य मेला संपन्न
बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार ने किया मेले का शुभारंभ, 525 लोगों के स्वास्थ्य की हुई नि:शुल्क जांच
न्यूज़ देशआदेश
स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार ने किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन, बाल रोग, हड्डी रोग, आंख व कान तथा डेंटल, स्त्री रोग, शुगर सहित अन्य रोगों से सम्बन्धित 525 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 170 रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 65 लोगों के लेबोरेट्री टेस्ट किए गए तथा कोविड़-19 से बचाव हेतु 147 लोगों को वैक्सीन भी लगायी गई। मेले में योगा का आयोजन भी किया गया जहां 110 प्रतिभागियों को योगा व ध्यान ki जानकारी दी गई तथा प्रतिभागियों को योगा भी करवाया गया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में हिमकेयर तथा 36 लोगों के आभा हैल्थ आई डी भी बनाए गए। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें सात लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
इसके अतिरिक्त मेले के दौरान आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा डॉ जसप्रीत कौर एस डी ए एम ओ की अगुवाई में 140 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई तथा आयुष विभाग द्वारा रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
इस मेले के दौरान कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
स्वास्थ्य मेले के दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान सुषमा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डॉ विवेक सूद कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ नेहा मित्तल मेला प्रभारी, बैसाखी राम, बाल विकास पियोजना अधिकारी रूपेश तोमर, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी एवम् अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
Originally posted 2022-04-21 13:37:22.