निजी स्कूलों में 15 महीने की फीस पर फूटा अभिभावकों का आक्रोश
निजी स्कूलों में 15 महीने की फीस पर फूटा अभिभावकों का आक्रोश
अतिरिक्त तीन महीने की फीस न देने पर विद्यार्थियों के साथ किया जा रहा शोषण
न्यूज़ देशआदेश
शहर के गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अतिरिक्त फीस मांगने पर अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। अभिभावकों का आरोप है कि उन्होंने 12 महीने की फीस स्कूल प्रबंधन के पास जमा कर दी है।
इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन अतिरिक्त तीन महीने यानी साल में 15 माह की फीस की मांग कर रहा है। फीस नहीं देने पर विद्यार्थियों का शोषण किया जा रहा है। इसकी शिकायत अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार अभिभावकों में रजनीश, नीना शर्मा, राजेश केकटा और डॉ. सपना समेत अन्य ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पूरी फीस जमा कर दी है। उन्होंने बताया कि इस बार सीबीएसई की परीक्षा मार्च के बजाय अप्रैल में हो रही हैं।
इस पर स्कूल प्रबंधन तीन माह की अतिरिक्त फीस की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के बीच भी उन्होंने पूरी फीस जमा की है। उनके बच्चे गुरुकुल स्कूल में पढ़ते हैं और सीबीएसई की परीक्षाएं देने वाले हैं।
15 महीने की फीस लेना कहीं भी उचित नहीं है और ऐसा स्कूल प्रबंधन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वह इसके विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि फीस को लेकर बच्चों का शोषण हो रहा है। वह सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
उधर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य लंखविंद्र कौर अरोड़ा ने बताया कि स्कूल ने बच्चो को पढ़ाया है जिसकी वह फीस ले रहे हैं।
फीस बढ़ाने की होगी जांच
शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ. जगदीश नेगी ने बताया कि उन्हें अभिभावकों की लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना गलत है। इस तरह कोई भी स्कूल बिना अनुमति नहीं कर सकता। इसकी जांच की जाएगी जिसके बाद उचित कार्रवाई होगी।
Originally posted 2022-04-22 00:01:04.