हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एक और चार्जशीट
Constable Paper Leak Case: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एक और चार्जशीट
देश आदेश
सीआईडी ने सात जिलों के 61 आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट चक्कर शिमला में चार्जशीट पेश की।
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में गगल पुलिस के बाद अब सीआईडी ने भी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सीआईडी ने सात जिलों के 61 आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट चक्कर शिमला में चार्जशीट पेश की। इससे पहले 2 जुलाई को गगल पुलिस ने कांगड़ा कोर्ट में 91 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
सीआईडी की चार्जशीट में 37 अभ्यर्थी, 21 एजेंट और तीन अभिभावक शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी और 201 लगाई गई है। चार्जशीट में जिला मंडी के सबसे ज्यादा 27 आरोपी शामिल हैं।
अब तक दो चार्जशीटों में 152 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब तक हुई जांच में पुलिस की विशेष जांच टीम ने 171 अभ्यर्थियों, एजेंटों और अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें अभ्यर्थियों की संख्या 116 है।
आरोपियों के खिलाफ गगल, सोलन और शिमला सीआईडी थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। अब इसके बाद सोलन में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश होनी है।
गौर हो कि पुलिस कांस्टेबलों के 1,334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च को प्रदेश भर में 81 केंद्रों में लिखित परीक्षा हुई थी। 5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ। अमर उजाला ने 5 मई को पेपर लीक होने का मामला उजागर किया था। इसके बाद 6 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द कर मामले की जांच के लिए पुलिस की विशेष जांच टीम का गठन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले कांगड़ा से ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामला उजागर होने के बाद प्रदेश और बाहरी राज्यों से कई आरोपी गिरफ्तार हुए।
किस जिले में कितने आरोपी
जिला एजेंट अभिभावक अभ्यर्थी कुल
मंडी 08 00 19 27
हमीरपुर 07 01 03 11
ऊना 01 00 06 07
कुल्लू 01 00 03 04
सिरमौर 02 00 04 06
बिलासपुर 01 01 01 03
चंबा 01 01 01 03
सीबीआई ने अभी तक नहीं लिया केस
पेपर लीक मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी। विपक्ष का दबाव बनने के बाद मुख्यमंत्री ने मई में मामले की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं हुई।