Jan 13, 2026
HIMACHALLOCAL NEWS

पांवटा साहिब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का परिणाम घोषित:सीडीपीओ

पांवटा साहिब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के भरे गए पदों का परिणाम घोषित:सीडीपीओ

न्यूज़ देेेश आदेश पांवटा साहिब

महिला एवं बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब के अंतर्गत रिक्त पड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए गए 23 और 24 अगस्त को लिए गए साक्षात्कार का आज मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा रूपेश कुमार ने दी।

Originally posted 2021-08-31 06:40:19.