हिमाचल के नए महाधिवक्ता, सरकार ने जारी की अधिसूचना
Shimla: अनूप कुमार रतन होंगे हिमाचल के नए महाधिवक्ता, सरकार ने जारी की अधिसूचना
न्यूज़ देशआदेश
प्रदेश सरकार ने अनूप कुमार रतन को हिमाचल प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है। मंगलवार देर शाम को गृह विभाग की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है। एडवोकेट अनूप कुमार रतन को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है। छोटा शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल निवासी अनूप कुमार रतन मूल रूप से जिला ऊना के अंब से संबंध रखते हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय अनूप कुमार रतन अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त थे।
महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति होने के बाद अब जल्द ही अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है। अनूप कुमार रतन को प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष मामलों की पैरवी करने के लिए एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है। अनूप रतन ने वर्ष 1998 में प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेने के बाद वकालत शुरू की थी। इसके बाद इन्होंने प्रदेश उच्च न्यायालय में कानून की सभी शाखाओं का अध्ययन किया। अनूप के पिता भी अंब में बतौर अधिवक्ता वकालत कर रहे हैं।