बीबी जीत कौर स्मारक वमावि शमशेरपुर में मनाया शिक्षक दिवस
बीबी जीत कौर स्मारक वमावि शमशेरपुर में मनाया शिक्षक दिवस
मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ, शिक्षक- शिक्षिकाओं को दी बधाई
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर, पांवटा साहिब में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के धूमधाम के साथ मनाया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य पदम सिंह पंवार और प्रबंधक जुगल किशोर ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय की शिक्षिकाओं व शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित एवं बधाईयां दी।
स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि इस दिन स्कूल में अपने अध्यापकों तथा गुरुओं के सम्मान में सांस्कृतिक, भाषण, गजल, संगीत आदि अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रोचक बात यह है कि ‘शिक्षक दिवस’ अधिकांश स्कूलों में मनाया जाता है, लेकिन सबने इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हुए हैं. इसलिए कुछ स्कूलों में ‘शिक्षक दिवस’ वाले दिन अवकाश रहता है, वहीं कुछ में उस दिन रोजमर्रा की तरह ही कामकाजी दिन भी रहता है।
इस उपलक्ष पर विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल एवं सह प्रबंधक निरभ गुप्ता उपस्थित थे । प्रबंधक अशोक गोयल ने विद्यालय को इस उपलक्ष पर ₹5000 की राशि दान की है।साथ ही शिक्षक दिवस की बधाई दी है।इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओ को बधाई दी है।
Originally posted 2021-09-04 13:53:20.