Nov 22, 2024
HIMACHALLOCAL NEWS

शिमला: तीन साल में पदोन्नत होंगे बिजली बोर्ड के टीमेट और कनिष्ठ सहायक, सीएम ने की घोषणा

शिमला: तीन साल में पदोन्नत होंगे बिजली बोर्ड के टीमेट और कनिष्ठ सहायक, सीएम ने की घोषणा

देश आ देश नेटवर्क, शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के जूनियर टीमेट और कनिष्ठ सहायक श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति अवधि अब तीन साल की होगी। सरकार ने अवधि को पांच से घटाकर तीन साल कर दिया है। भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मदन राणा की अगुवाई में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद में कार्यरत जूनियर टी मेट और कनिष्ठ सहायक श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति अवधि पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं। वह प्रदेश सरकार की योजनाओं को और कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों का बहुत सहयोग रहा और राज्य सरकार ने भी कभी कर्मचारियों को निराश नहीं किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा, भारतीय मजदूर संघ और तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Originally posted 2021-09-06 23:57:29.